हिमाचल: ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक साथ 10 नए मामले, आज 9 लोगों ने गंवाई जान- जानें डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक साथ 10 नए मामले, आज 9 लोगों ने गंवाई जान- जानें डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले कहीं से भी कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। इस सब के बीच सूबे में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्तार काफी तेज हो गया है। आज के ही दिन सूबे में इस ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 25 मामले पाए गए हैं। 

आज 9 ने गंवाई जान, 1800 से अधिक नए केस 

वहीं, सूबे में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकडा भी कहीं से नहीं थम रहा है। आज भी इस गंभीर महामारी के चलते कुल 9 लोगों की जान गई है। प्रदेश में 1843 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 9752 है। अब तक प्रदेश में कुल 267577 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। 3961 की मौत हुई है।

कहां-कहां से रिपोर्ट हुए ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस 

ओमिक्रोन के 10 मामलों में से 2 मामले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के हैं जोकि कांगड़ा और मंडी जिला से संबंधित हैं। वहीं शेष 8 मामले कांगड़ा जिले के प्रहरी स्थलों से भेजे गए थे। 

आज जान गंवाने वालों की डिटेल 

बिलासपुर में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, हमीरपुर में 90 वर्षीय महिला, कांगड़ा में 80 वर्षीय महिला के अतिरिक्त 55, 90, 74 वर्षीय व्यक्ति , मंडी में 80 व 84 वर्षीय महिला के अलावा 35 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा है। 

किस जिले में बचे हैं कितने एक्टिव केस 

बिलासपुर जिले में 810, चंबा 253, हमीरपुर 824, कांगड़ा 1636, किन्नौर 211, कुल्लू 416, लाहौल-स्पीति 33, मंडी 1104 , शिमला 1207, सिरमौर 943, सोलन 1323 और ऊना में 992 सक्रिय मामले हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ