हिमाचल: बंद कमरे में पड़ा मिला 27 वर्षीय युवक, पास में पड़ी थी रात की जली अंगीठी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बंद कमरे में पड़ा मिला 27 वर्षीय युवक, पास में पड़ी थी रात की जली अंगीठी


सोलन।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बंद कमरे में एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक की पहचान  (27) चमन लाल पुत्र जयराम निवासी रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भिजवा दिया है और मौत के कारणों की जांच कर रही है।

अंगीठी की आग में दम घुटने से हुई मौत!

प्रथम दृष्टया पाया गया कि युवक की मौत रात को अंगीठी की आग में दम घुटने से हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चडेच गांव में एक व्यक्ति कमरे में मृत पड़ा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ