चंबा। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों के बीच सूबे में पुलिस द्वारा लगातार कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी सूबे में यह काला धंधा कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
इसी कड़ी में सूबे के चंबा जिले में स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को चरस की बड़ी खेप के साथ अरेस्ट किया है।
कोटी वर्षा शालिका के पास से किया अरेस्ट
बतौर रिपोर्ट्स, जिले में कोटी वर्षा शालिका के पास से 8 किलो 62 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नशे की कुल कीमत 20 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। एसपी अरूल कुमार ने गिरफ्तार की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks