बनासकांठा/शिमला: हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति को गुजरात के बनासकांठा में चरस के साथ पकड़े जाने की खबर सामने आई है। युवक कुल्लु जिले का रहने वाला किरन कुमार नेगी बताया जा रहा है। वह हिमाचल से नशीले पदार्थों को गोवा में एक ड्रग डीलर के पास बेचने के लिए जा रहा था।
गुप्त सूचना मिली थी:
बता दें कि गुरुवार को बनासकांठा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर अमीरगढ़ चेक पोस्ट पर नाका लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान राजस्थान बॉर्डर की तरफ से आई एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया।
तलाशी के दौरान युवक के कार से 14.6 किलो चरस, 23 हजार 400 रुपये कैश, पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद चरस की कीमत 1.46 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने किरन नेगी को गिरफ्तार करने के साथ साथ उसकी गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने अभी तक आगे की कार्यवाही को लेकर बयाना नहीं दी है। लेकिन इतने बड़े मात्रा में चरस की बरामदगी चौंकाने वाली जरूर है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks