हिमाचल कोरोना अपडेट: आज थोड़ी राहत पर स्वास्थ्य मंत्री हुए पॉजिटिव, जानें डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल कोरोना अपडेट: आज थोड़ी राहत पर स्वास्थ्य मंत्री हुए पॉजिटिव, जानें डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश पर कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर लगातार हावी होता जा रहा है। इस सब के बीच आज रविवार का दिन थोड़ी राहत भरा रहा और रोजाना के मुकाबले काफी कम, कुल 755 नए मामले ही रिपोर्ट किए गए। वहीं, दो लोगों की जान गई। आज के दिन नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई और कुल 1,227 लोग ठीक हुए। 

स्वास्थ्य मंत्री भी हुए पॉजिटिव 

वहीं, आज हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि मेरे चालक के पॉजिटिन होने पर आज अपना टेस्ट करवाया है, जिससे मेरे भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों मेरे संपर्क में रहे लोग भी अपना टेस्ट अवश्य करवा लें।

जान गंवाने वाली डीटेल और कितने एक्टिव केस 

कांगड़ा और मंडी में एक-एक ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 2 लाख 60 हजार 321 पहुंच गया है। अभी 16 हजार 821 एक्टिव केस हैं। अब तक दो लाख 39 हजार 550 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,916 है।

आज किस जिले से कितने केस 

कांगड़ा में 151, शिमला में 124, सोलन में 121, सिरमौर में 87, मंडी में 83, हमीरपुर में 72, ऊना में 63, चंबा में 21, कुल्लू में 18, बिलासपुर में 14 और किन्नौर में एक केस है। लाहुल स्पीति में आज कोई भी मामला नहीं है। 

आज किस जिले से कितने हुए ठीक 

सिरमौर के 328, मंडी के 308, ऊना के 190, शिमला के 101, सोलन के 93, कांगड़ा के 66, बिलासपुर के 47, हमीरपुर के 40, कुल्लू के 34, चंबा के 16, किन्नौर के तीन और लाहौल स्पीति का एक ठीक हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ