शिमला: हिमाचल प्रदेश के 11 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को मार्च से बिजली बिलों में बड़ी राहत मिलेगी। राज्य सरकार के फैसले को अब बिजली बोर्ड ने लागू कर दिया है। चार लाख उपभोक्ताओं को 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली सप्लाई मिलेगी।
लागू होगा ये सभी लाभ:
- 60 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बोर्ड की ओर से कोई भी बिल जारी नहीं किया जाएगा।
- मीटर रेंट के 40 रुपये और फिक्स चार्ज के 15 रुपये भी नहीं लिए जाएंगे।
- 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सात लाख ग्राहकों को 1.55 रुपये प्रति यूनिट की जगह एक रुपया प्रति यूनिट की दर से बिल दिए जाएंगे।
- मार्च 2022 से यह सुविधा मिलना शुरू होगी।
- कोविड के दौरान लोगों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
- राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घरेलू और कृषि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिलों में छूट देने की घोषणा की थी।
किसानों को मिलेगा ये लाभ:
बता दें कि किसानों को राहत देने के लिए भी बिजली की वर्तमान अनुदान युक्त दरों को 50 पैसे से घटाकर 30 पैसे कर दिया गया है। इन उपभोक्ताओं को अप्रैल 2022 से यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार राज्य बिजली बोर्ड को सालाना करीब 90 करोड़ रुपये देगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks