सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में बीते साल जुलाई महीने में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक युवती एक युवक की सरेआम चप्पल से पिटाई करती हुई दिख रही थी। हालांकि, युवती द्वारा आरोपित पर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं करवाया था इस वजह से युवक बच निकला था, लेकिन इस वीडियो का असल खामियाजा आरोपित के हूबहू दिखने वाले एक युवक को भुगतना पड़ा है।
बता दें कि बीते साल 14 जुलाई को पांवटा साहिब से एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक युवती ने एक युवक को उसका पीछा करने व उसका फोन छीनने को लेकर सरेआम पिटाई कर दी थी। इस संबंध में युवती ने युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था।
लोगों व करीबियों के सुने तानें-
परंतु इस वीडियो का भुगतान श्री रेणुका जी के खालाक्यार के रहने वाले युवक रामपाल को भुगतना पड़ा। क्योंकि वायरल वीडियो में जो युवक था उसकी शकल रामपाल से मिलती थी। आज 6 महीने बीतने के बाद भी उसे गांव वालों व करीबियों से तानें सुनने पड़ रहे हैं।
रामपाल ने प्रदेश के एक वैल नोन मिडिया पोर्टल से बातचीत कर बताया कि वायरल वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर आज भी उपलब्ध है, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, युवती द्वारा पुलिस में मामला दर्ज ना करवाने की वजह से आरोपित युवक की पहचान भी सामने नहीं आ पाई थी। इस वजह से रामपाल को ही सारी बदनामी झेलनी पड़ी, जबकि उसका इस वायरल वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks