हिमाचलः पार्क करते वक्त खोया निंयत्रण, गहरी खाई में जा गिरी कार, 4 में से एक की गई जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः पार्क करते वक्त खोया निंयत्रण, गहरी खाई में जा गिरी कार, 4 में से एक की गई जान


मंडीः
हिमाचल प्रदेश में कार के अनिंयत्रित होकर खाई में गिरने के चलते एक शख्स की मौत होने की खबर सामने आई है। जबकि कार सवार अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिसे स्थित पुलिस थाना मौक्लोडगंड के तहत आते अप्पर धर्मकोट का है। 

मृतक की पहचान अवतार सिंह के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों की पहचान अनिल कुमार, अमनदीप राणा व अशोक कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सभी धर्मकोट के रहने वाले हैं। 

कार पार्क करते वक्त खोया नियंत्रण 

मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक अवतार सिंह जब कार पार्क कर रहा था तो इस दौरान वे वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। इनमें से चालक अवतार सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को चोटें पहुंची हैं।

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ