हिमाचल में कोरोना: 11 दिन में 77 की गई जान, आज 7 की हुई मौत- एक्टिव मामलों में गिरावट जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कोरोना: 11 दिन में 77 की गई जान, आज 7 की हुई मौत- एक्टिव मामलों में गिरावट जारी


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ़्तार थमती हुई नजर नहीं आ रही है। हालांकि, आज लगातार 6 वें दिन आज सूबे में एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की गई है। वहीं, इस गंभीर महामारी के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी सूबे में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी कोरोना के चलते 7 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते 11 दिनों में प्रदेश 77 लोग इस गंभीर महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। 

आज जान गंवाने वालों की डीटेल 

सोलन में चार, मंडी में दो और हमीरपुर में एक की मृत्यु हुई है। सोलन जिला में 60 साल के व्यक्ति, 68,59 और 72 साल की महिला ने दम तोड़ा है। मंजी में 38, 38 साल के युवकों की जान गई है। हमीरपुर में 48 वर्षीय युवक की जान गई है। 

आज किस जिले से कितने केस 

कांगड़ा जिला में 336, मंडी में 285, शिमला में 229, हमीरपुर में 198, सिरमौर में 191, सोलन में 145, ऊना में 128, बिलासपुर में 127, कु्ल्लू में 83, चंबा में 50, किन्नौर में 46 और लाहौल स्पीति में दो मामले हैं। 

आज किस जिले से कितने हुए ठीक 

सोलन के 398, कांगड़ा के 389, शिमला के 376, मंडी के 353, हमीरपुर के 234, सिरमौर के 223, ऊना के 222, कुल्लू के 130, किन्नौर के 122, बिलासपुर के 101, चंबा के 60 और लाहौल स्पीति के 10 ठीक हुए हैं।

अबतक का टोटल 

हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 65 हजार 734 पहुंच गया है। अभी 10,336 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 51 हजार 423 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,951 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ