हिमाचल पुलिस: बर्फ में फंसी गर्भवती को किया रेस्क्यू, JCB से धकेल अस्पताल पहुंचाई एंबुलेंस

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पुलिस: बर्फ में फंसी गर्भवती को किया रेस्क्यू, JCB से धकेल अस्पताल पहुंचाई एंबुलेंस


शिमला:
हिमाचल प्रदेश में पुलिस कर्मियों ने रविवार को राज्य की राजधानी शिमला से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर बर्फ से लदी सड़क पर परिवार का वाहन फंसा मिलने के बाद एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में बच्चे को सुरक्षित प्रसव कराने में मदद की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है। 


इस वीडियो के देखने के बाद हर कोई इन पुलिस के जवानों की तारीफ करता नहीं थक रहा है। पुलिस के मुताबिक शिवांगी पत्नी अश्वनी कुमार निवासी गांव अणु, तहसील ठियोग का कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई और परिजन उसे गाड़ी में अस्पताल लाने लगे, लेकिन बर्फबारी ज्यादा होने के चलते उनकी गाड़ी मशोबरा के तारापुर के पास बर्फ में फंस गई। 

इसके बाद स्वजनों ने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने बर्फबारी के बीच फंसे लोगों की मदद के लिए फोर बाई फोर व्हीकल तैयार किया है। यह गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को रेस्‍क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। अब महिला अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में पूरी तरह स्वस्थ है।

एम्बुलेंस को 700 मीटर  JCB से दिया धक्का 

उधर, एजी ऑफिस के समीप चढ़ाई में एक एंबुलेंस बर्फ में फंस गई। सड़क पर फिसलन होने के कारण एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसी दौरान सड़क पर बर्फ हटाती जेसीबी ने सीटीओ, स्कैंडल प्वाइंट से रिज मैदान होते हुए करीब 700 मीटर तक एंबुलेंस को धक्का देकर आगे बढ़ाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ