हिमाचल: कोरोना से तीसरी लहर में रिकॉर्ड 9 की मौत: 2940 नए मरीज, शिमला में खतरे की घंटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कोरोना से तीसरी लहर में रिकॉर्ड 9 की मौत: 2940 नए मरीज, शिमला में खतरे की घंटी


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। इस सब के बीच आज तीसरी लहर ने सूबे में जमकर कहर ढाया और इस गंभीर महामारी की वजह से कुल 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई। 

कोरोना से रोजाना बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने राज्य सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। प्रदेश में बीते पांच दिनों में 34 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 

शिमला के लिए खतरे की घंटी 

आज कोरोना के 2,940 मामले हैं और 1,477 संक्रमित ठीक हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 17071 हो गए हैं। शिमला जिला के लिए खतरे की घंटी बज रही है। यहां बुधवार को भी 721नए संक्रमित मिले हैं और जिला की संक्रमण दर 35 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

आज जान गंवाने वालों की डीटेल 

कांगड़ा जिला में 3, सिरमौर में दो, मंडी, शिमला, सोलन और ऊना में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा जिला में खनियारा के 88 साल के बुजुर्ग की जान गई है। बुजुर्ग मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती था। छत्तर फतेहपुर के 78 साल के व्यक्ति ने भी दम तोड़ा है। व्यक्ति भी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था। 

काली डलहौजी के 71 साल के पुरुष की भी जान गई है। व्यक्ति भी मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती था। मंडी में 65 साल की महिला, शिमला में 22 वर्षीय युवक, सोलन में 26 साल के युवक सिरमौर में 76 साल की महिला, 80 साल के व्यक्ति और ऊना जिला में 75 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। 

आज किस जिले से कितने केस 

शिमला में 721, सोलन में 438, कांगड़ा में 396, मंडी में 350, हमीरपुर में 220, ऊना में 212, बिलासपुर में 154, सिरमौर में 131, किन्नौर में 121, कुल्लू में 109, चंबा में 81 और लाहौल स्पीति में 7 मामले हैं। 

आज किस जिले से कितने हुए ठीक 

सोलन के 353, शिमला के 317, ऊना के 228, कांगड़ा के 141, चंबा के 102, सिरमौर के 98, बिलासपुर के 71, मंडी के 70, कुल्लू के 45, हमीरपुर के 29, किन्नौर के 22 और लाहौल स्पीति का एक ठीक हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ