सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही दर्दनाक दसक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां स्थित नालागढ़ क्षेत्र के खरूणी में पेश आए इस हादसे में एक तेज रफ़्तार ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मार दी गई। इस हादसे में एक दुधमुंहे बच्चे सहित उसकी मां की मौत हो गई।
हादसे के वक्त बाइक पर सवार थे चार लोग
बताया गया कि हादसे के समय बाइक पर पति, पत्नी व उनके 2 बच्चे सवार थे। इनमें से दो गई जान गई है और दो लोग घायल हुए हैं। मृतक महिला की पहचान 24 वर्षीय कविता पत्नी लेखराम निवासी वार्ड नम्बर-1 बद्दी के रूप में हुई है।
वहीं, करीब 7 माह व 4 वर्षीय बालक और बाइक चालक लेखराम घायल हुए थे, जिसमें से 7 माह के बच्चे ने दम तोड़ दिया। मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय निवासी ने बताई पूरी बात
स्थानीय निवासी बलविंदर सिंह द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया कि वह खरूणी में पेट्रोल पंप पुलिया के पास पैदल चल रहा था तो उसी समय खरूणी की तरफ से एक बाइक आई। इस बीच बाइक जैसे ही पुलिया को पार करने लगी तो उसी समय पीछे की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और बाइक को जोर से टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। वहीं, महिला की मौके पर मौत हो गई।
वहीं, बाकी के तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से 7 माह के प्रिंस को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की सहायता से ट्रक का पता लगा लिया गया है और चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks