हिमाचलः रास्ता बंद हुआ तो JCB लेकर पहुंच गया दुल्हा, शादी की रस्में निभाकर दुल्हन संग लौटा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः रास्ता बंद हुआ तो JCB लेकर पहुंच गया दुल्हा, शादी की रस्में निभाकर दुल्हन संग लौटा


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ले जाने के लिए अपने ससुराल जेसीबी लेकर ही पहुंच गया। यहां शादी की सारी रस्में निभाने के बाद वह दुल्हन को जेसीबी में ही लेकर वापस भी लौट आया। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के तहत पड़ते संगड़ाह गांव का है।

रास्ता बंद होने के कारण जब रुके पहिए तो ले आए जेसीबी

मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को संगड़ाह गांव के रहने वाले विजय प्रकाश की बरात रतवा गांव के लिए रवाना हुई थी। परंतु मौसम खराब होने के कारण लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते बरात डलयाणू से आगे ही नहीं बढ़ पाई। 

इसके उपरांत दूल्हे के पिता ने कहीं से जेसीबी का अरेंजमेंट किया, जिसमें सवार होकर 30 किलोमीटर तक सफर करने के उपरांत दूल्हा उसका भाई, पिता व फोटोग्राफर दुल्हन के घर पहुंचे। जहां शादी की सारी रस्में निभाने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर वापस लौट आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ