हिमाचली युवक पराठा खाने गया था मुरथल - तेज रफ़्तार कार ने ठोंका, मौके पर ही निकले प्राण

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचली युवक पराठा खाने गया था मुरथल - तेज रफ़्तार कार ने ठोंका, मौके पर ही निकले प्राण


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा जिले की तहसील देहरा से ताल्लुक रखने वाले एक युवक की देर रात हरियाणा के सोनीपत में पेश आए हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मुरथल स्थित ढाबे में पराठा खाने आया हुआ था। इस दौरान जब वे हाईवे को पार कर रहा था तो उसे एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। 

कांगड़ा के युवक की गई जान

इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गणेश कुमार निवासी गांव ध्वाला तहसील देहरा के तौर पर हुई है। जबकि आरोपित कार चालक की पहचान कुंदन कुमार झा निवासी गांव महारेल, जिला मधुबनी बिहार के तौर पर हुई है। वर्तमान में आरोपित दिल्ली स्थित संगम विहार में रहता है।

रोड क्रॉस करते वक्त कार ने मारी टक्कार

मिली जानकारी के मुताबिक गणेश कुमार कार चलाता था और वह दिल्ली जाने से पहले मुरथल में अपने एक परिचित के पास आया हुआ था। देर रात उसका मुरथल स्थित ढाबे में पराठा खाने का प्रोग्राम बन गया। इस दौरान जब वह ढाबे से वापस लौट रहा था तो रोड क्रॉस करते वक्त उसे एक कार ने टक्कर मार दी।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ