हिमाचल में ममता फिर शर्मसार: जंगल में मिला दो दिन का मृत नवजात शिशु, जांच शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में ममता फिर शर्मसार: जंगल में मिला दो दिन का मृत नवजात शिशु, जांच शुरू


सिरमौर।
अभी कुछ ही दिनों की बात है जब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शिव मंदिर में हनुमान की मूर्ति के पास से एक नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया था। अभी तक वही मामला पूरी तरह से सुलझ नहीं सका है कि इसी तरह का एक और नया मामला सूबे में रिपोर्ट हो गया है। 

ताजा मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत आते उपमंडल पांवटा साहिब से रिपोर्ट किया गया है। यहां पास के ही जंगल में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला है। बताया कि पुलिस को किसी ने इस बात की सूचना दी थी कि यहां झाड़ियों में बच्चे का शव पड़ा हुआ है। 

बच्चे की उम्र 1 या 2 दिन की

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के डॉ राजीव चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा एक नवजात बच्चा अस्पताल में लाया गया था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। 

शव को फेरेंसिक जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डॉ राजीव चौहान ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि नवजात बच्चे की उम्र 1 या 2 दिन की है। वहीं, पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ