कल से बदल रहा महीना: फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

कल से बदल रहा महीना: फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


शिमलाः
कल से नए महीने फरवरी की शुरुआत होने वाली है। इस बीच खबर है कि फरवरी माह में बैंक 12 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरुरी काम है और आप बैंक जाने का सोच रहे हैं तो इससे पहले छुट्टियों की ये सूची पढ़ लें। ताकि आपका काम भी ना रुके और ना ही आपका समय बर्बाद हो। 

बता दें कि इस माह में चार रविवार व दो शनिवार की छुट्टियों के अलावा छः दिन और बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होंगी। आरबीआई का कहना है कि उन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विशेष त्योहारों के अनुसार बैंक की छुट्टियां एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न हो सकती हैं।

जानें कब कब होगी छुट्टीः

2 फरवरी, बुधवार (सोनम लोचर)

5 फरवरी, शनिवार (सरस्वती पूजा/बंसंत पंचमी) 

6 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

12 फरवरी, शनिवार – दूसरा शनिवार

13 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

15 फरवरी, मंगलवार (हज़रत अली जन्मदिन/लुई-नगई-नी) 

16 फरवरी, बुधवार (गुरु रवि दास जी का जन्मदिन) 

18 फरवरी, शुक्रवार (डोल जात्रा)

19 फरवरी, शनिवार (छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती) 

20 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

26 फरवरी, शनिवार – चौथा शनिवार

27 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ