मंडी: जहरीली शराब मामले में हिमाचल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले हमीरपुर जिले के एक वरिष्ठ नेता की संलिप्तता के बाद गिरफ्तारी हुई और अब मंडी जिले के दो ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है।
शराब के साथ धराए:
मिली जानकारी के अनुसार जोगेंद्रनगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धरवाल और ब्लाक महासचिव लक्की ठाकुर रविवार को अंग्रेजी शराब की तीन पेटियां चोरी छिपे अपनी गाड़ी से चंडीगढ़ से जोगेंद्रनगर ला रहे थे।
इस दौरान पंजाब की नंगल पुलिस ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका और तलाशी के दौरान शराब पकड़ी गई। गाड़ी ब्लाक महासचिव लक्की ठाकुर के नाम पंजीकृत है। बताया जा रहा है कि राकेश धरवाल के घर में कुछ दिन बाद कोई कार्यक्रम होना है। इसके लिए चंडीगढ़ से शराब की खेप लाई जा रही थी।
सरकार पर था हमलावर:
गौरतलब है कि सुंदरनगर उपमंडल की सलापड़ व कांगू पंचायत में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत के बाद राकेश धरवाल ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा था।
राकेश धरवाल पूर्व में प्रदेश कांग्रेस के सचिव रह चुका है। दोनों पदाधिकारी मंडी जिले के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के सिपहसालार हैं।
वहीं, शराब तस्करी करने के आरोप में नंगल पुलिस द्वारा ब्लाक स्तर के दो पदाधिकारियों को पकड़े जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली है।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं अनुशासन समिति के सदस्य चेतराम ठाकुर ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया। राकेश धरवाल व लक्की ठाकुर का मोबाइल भी स्विचआफ है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks