हिमाचल: जूते सिलने का एडवांस लेकर पी गया दारू, महिला ने भरे बाजार पीटा- वीडियो वायरल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जूते सिलने का एडवांस लेकर पी गया दारू, महिला ने भरे बाजार पीटा- वीडियो वायरल

मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहरीली शराब के चलते 7 लोगों की मौत होने के बाद हर को स्तब्ध है और शराबी भी शराब की तरफ हाथ बढ़ाने से पहले भय खा रहे हैं। हालांकि, इतना कुछ होने के बावजूद भी कुछ दारूबाज ऐसे हैं, जिन्हें इस सब का कोई फर्क तक नहीं पड़ रहा है। 

इसी सब के बीच मंडी जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक युवक ने स्थानीय महिला से जूता सिलाई के लिए एडवांस पेमेंट ले ली और उसके बाद शराब के नशे में टल्ली होकर जूतों को बिना सिलाई किए फेंक दिया। फिर क्या था, महिला ने तैश में आकर भरे बाजार युवक को पीट डाला। मामला जिले के इंदिरा मार्केट का है। 

दो घंटे बाद लौटी तो टल्ली मिला युवक

मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी वीरवार को महिला ने प्रवासी युवक को जूले सिलाई करने दिए थे। इसके साथ ही महिला ने युवक को एडवांस में 100 रुपए भी दिए। इस बीच जब महिला 2 घंटे बाद वापस अपने जूते लेने पहुंची तो प्रवासी युवक नशे की हालत में धुत मिला। 

बहस करने पर महिला ने धो डाला सरेआम

जब महिला ने प्रवासी से जूते मांगे तो वह उससे बहस करने लग गया इस पर महिला ने गुस्से में आकर युवक की पिटाई कर डाली। युवक की पिटाई होता देख बहुत से लोग मौके पर इक्टठा हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद मार्केट के व्यापारियों ने मामले को शांत करवाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बिना अनुमति के छत पर लगाते हैं दुकान

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची जो शराबी प्रवासी युवक को थाना ले गई।इस संबंध में इंदिरा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा मार्केट की छत पर बिना अनुमति के व्यापारी गतिविधि की पर मनाही है। बावजूद इसके यह प्रवासी हर रोज इंदिरा मार्केट के छत पर अपनी दुकानदारी सजा देते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ