शिमलाः यूक्रेन में फ्रंस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय विद्यार्थियों का घर वापसी का दौर शुरु हो गया है। इस बीच बीते कल भारतीय सरकार के प्रयासों से करीब 32 हिमाचली छात्रों की घर वापसी हो चुकी है। वहीं, अपने बच्चों को सुरक्षित घर लौटता देख परिजन भावुक हो गए। उन्होंने जैसे ही अपने बच्चों को गले से लगाया तो उनकी आंखें छलक उठी।
सरकार कर रही प्रयास
बता दें कि यूक्रेन में फंसे अधिकतम छात्र इन में से वे हैं जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए हैं। उधर, यूक्रेन से लौटे छात्रों ने वहां की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि, भारत सरकार के प्रयासों के चलते यूक्रेन में भारत के राजदूत और वहां की सरकार लगातार भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाने का प्रयास कर रही है।
भारत का झंड़ा देख नहीं रोका
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट तक लाने के लिए बसों में भारत का झंडा लगाया जा रहा है। भारत का झंडा लगाने के बाद बसों को वहां की सेना भी चैकिंग के लिए नहीं रोक रही है। इसके उपरांत उन्हें एयर इंडिया के माध्यम से दिल्ली लाया जा रहा है। जहां से उन्हें सबसे पहले हिमाचल भवन लाया गया। वहां उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान की गई और भोजन करवाने के बाद उन्हें निगम की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
सरकार ने की थी घोषणा
बता दें कि हिमाचल सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों को निशुल्क परिवहन सुविधा देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद आवासीय कार्यालय आयुक्त की ओर से छात्रों को ठहरने व उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का इंजताम किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks