हिमाचल में बैंक जॉब का मौक़ा: 12वीं पास को मौक़ा, यहां जानें पूरी डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में बैंक जॉब का मौक़ा: 12वीं पास को मौक़ा, यहां जानें पूरी डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास नौकरी का मौक़ा है। दरअसल, शिमला मण्डल के अंतर्गत शिमला जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में अधीनस्थ वर्ग के अंतर्गत चपरासी के 19 रिक्त पदों को भरने हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। 

पद का संख्या आधरित वर्गीकरण 

  • सामान्य वर्ग :- 9 पद
  • अनुसूचित जाति :- 04 पद
  • अनुसूचित जनजाति :-0 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग :-05 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर :-01 पद

(5 रिक्त पद भूतपूर्व सैनिक और 1  शारीरिक/अस्थि विकलांग अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित)

 शैक्षणिक योग्यता:-बाहरवीं पास व इसके समकक्ष तथा अंग्रेजी के बुनियादी पढ़ने लिखने के ज्ञान के साथ

आयु :-01 जनवरी, 2022 तक को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष

 मंडल कार्यालय, शिमला में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि:-  05 -03 -2022 

आवश्यक :-अभ्यर्थी उसी जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस जिले के लिए रिक्तियां प्रकाशित की गई हैं।

जरूरी निर्देश 

  • बिना हस्ताक्षर किए गए/अधूरे भरे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा  
  • स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों के बिना प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
  • आवेदन पत्र आवेदनकर्ता के द्वारा स्वयं भरा होना चाहिए। 
  • आवेदन मण्डल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, रिजेण्ट हाउस, दी माल, शिमला, हि0 प्र0-171001 को प्रेषित करें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ