हिमाचल में कोरोना: 6 वर्षीय बच्ची समेत आज 9 ने तोड़ा दम, एक्टिव मामले हुए 5000 से कम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कोरोना: 6 वर्षीय बच्ची समेत आज 9 ने तोड़ा दम, एक्टिव मामले हुए 5000 से कम


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर काफी हद तक थम चुकी है। इसके बावजूद सूबे में इस गंभीर संक्रमण के चलते हो रही लगातार मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं। 

इसी कड़ी में आज भी प्रदेश कोरोना के चलते 9 लोगों की सांसें थम गईं, जान गंवाने वालों में एक 6 वर्षे बच्ची भी शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ थोड़ी राहत भरी बात ये है कि संक्रमित मरीजों की तेजी से रिकवरी होने का क्रम भी जारी है। अब प्रदेश में एक्टिव मामले 5000 हजार से कम रह गए हैं। 

आज जान गंवाने वालों की डीटेल 

मृतकों में कांगड़ा की 52, 65, 89 साल, सोलन की 70 साल की महिला और कांगड़ा के 84 साल, चंबा के 48 साल, शिमला की 6 साल की बच्ची और 41 वर्षीय व मंडी के 75 साल के व्यक्ति ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ा है।

आज की रिपोर्ट 

बीते 24 घंटे के दौरान 8415 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें से 762 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 177नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 4812 रह गए हैं। 

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

  • कोरोना से कुल संक्रमित व्यक्ति -277998
  • कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए -269123
  • कोरोना से मौत- 4042
  • एक्टिव केस -4812

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ