हिमाचलः क्रप्टोकरेंसी के नाम पर की ठगी, पैसा डबल का झांसा देकर ऐंठ लिए 20 करोड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः क्रप्टोकरेंसी के नाम पर की ठगी, पैसा डबल का झांसा देकर ऐंठ लिए 20 करोड़

मंडीः हिमाचल प्रदेश में भी क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना मंडी जिले स्थित बल्ह पुलिस थाना के तहत पड़ते नागचला लुनापानी, नेरचौक, भंकरोटू व अन्य स्थानों का है। 

क्रप्टोकरेंसी के नाम पर हुआ धोखा:

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बल्ह थाना में नागचला के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र नानक चंद निवासी कुफरी ने पंजाब के लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। 

शिकायतकर्ता का कहना है कि बीते साल यानी अगस्त 2020 को उसने पवन सांख्यान व सुशील जरियाल के पास क्रप्टोकरेंसी की ओनिक्स ट्रेडिंग डॉट कॉम में पासा इन्वेस्ट किया था। 

15 से 20 करोड़ रुपए लगाए:

इस दौरान आरोपितों ने उनसे कहा कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। यदि कंपनी फेल भी होती है तो आपका प्रिंसिपल अमाउंट वापस हो जाएगा। ऐसे में उन्होंने इस पर काम करते हुए लोगों के लगभग 15 से 20 करोड़ रुपए लगा दिए। वहीं, अब लोग उनसे पैसा वापस मांग रहे हैं। परंतु आरोपित उन्हें पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं। 

पहले भी हुई है करोड़ों की ठगी:

उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी विवेक चहल ने बताया कि बल्ह में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। जांच की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी एक प्राइवेट कंपनी लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर भाग चुकी है। बावजूद इसके लोगों के साथ ठगी की बारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ