हिमाचल: युवक-युवती के पास मिली 2.416 किलो चरस, दोनों एक ही जिले के रहने वाले

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: युवक-युवती के पास मिली 2.416 किलो चरस, दोनों एक ही जिले के रहने वाले


बिलासपुर।
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशा तस्करी के मामलों के बीच ताजा मामला सूबे के बिलासपुर जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां पुलिस ने राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली-205 पर एक युवक और युवती के पास से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। बताया गया कि दोनों आरोपी ऑल्टो कार में सवार थे। 

पुलिस को इन दोनों के पास से 2 किलो 416 ग्राम चरस मिली है। पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब टीम ने नौणी चौक के पास नाकाबंदी कर राखी थी। इस दौरान कुल्लू की तरफ से आती कार को जब रुकने का इशारा किया गया ड्राइवर युवक पुलिस को देख सहम गया। 

पिछली सीट के नीच छिपाया था नशा 

ऐसे में जब शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे चरस रखी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने युवती और युवक को अरेस्ट कर लिया। 

बतौर रिपोर्ट्स, यह दोनों व्यक्ति कुल्लू के रहने वाले हैं। युवक महेश कुमार गांव जेस्ट, भुंतर का रहने वाला है। वहीं, युवती रजनी गांव मनहम तहसील व जिला कुल्लू के रहने वाली है। डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ