चंबाः हिमाचल प्रदेश में पशुओं को चारा लाने गए एक युवक की पेड़ से गिरकर मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के चंबा जिले स्थित सलूणी उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत करवाल के काहला गांव का है।
यह भी पढ़ेंः राशिफल 28 फरवरी : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें
चारा लाने गया था मृतक
मृतक युवक की पहचान 34 वर्षीय रविंद्र कुमार पुत्र हंस राज निवासी काहला के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को रविंद्र अपने घर से पशुओं को चारा लाने के लिए बान के पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह 30 फुट नीचे जा गिरा।
मौके पर गई जान
इतनी उंचाई से गिरने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः राशिफल 28 फरवरी : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अरविंद टंडन ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks