ऊनाः हिमाचल प्रदेश में आग में झुलसे एक युवक की आज हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित गगरेट के तहत आते जीतपुर बेहड़ी का है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक बीते 23 दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन था।
एडवांस वॉल्व में करता था का
मृतक युवक की पहचान हरदीप सिंह पुत्र जमना दास निवासी वार्ड नंबर चार निवासी दियोली तहसील घनारी के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरदीप जीतपुर बेहड़ी के उद्योग में एडवांस वॉल्व में काम करता था।
आग से फटी थी थिनर की केनी
इस दौरान जब वह उद्योग में लोहे की बाड़ी को जला रहा था तो अचानक से थिनर की केनी में आग लग गई और वह फट गई। इसकी चपेट में आने से युवक बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने हरदीप को आगामी उपचार हेतु पीजीआई रेफर कर दिया।
70 प्रतिशत तक जल चुका था
जहां वे बीते 5 फरवरी से उपचारधीन था। परंतु शरीर के 70 प्रतिशत तक जलने के कारण उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और आज सुबह उसके हृदय ने काम करना बंद कर दिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की है। उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks