हिमाचल: कोरोना से मौत का आंकडा 4000 पार, आज 12 की गई जान- जाने पूरी डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: कोरोना से मौत का आंकडा 4000 पार, आज 12 की गई जान- जाने पूरी डीटेल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आज प्रदेश में इस गंभीर महामारी के चलते जान गंवाने वालों का आंकडा 4000 के पार पहुंच गया। आज एक दिन के भीतर सूबे में कोरोना के चलते 12 लोगों की मौत हुई है।

मृतकों की डीटेल 

कांगड़ा व मंडी जिला के 5-5 लोगों की जान गई है। मृतकों में 4 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल है। कांगड़ा के 72, 76, 76 व 54 साल, मंडी के 48, 85 व 50 साल, ऊना के 71 साल और कांगड़ा की 68 साल, मंडी की 55 व 35 साल तथा शिमला की 91 साल की महिला ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ा है।

आज की रिपोर्ट

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 7030 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 1432 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 353 नए मामले आए हैं। आज 1645 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 9202 रह गए हैं।

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

कोरोना से कुल संक्रमित व्यक्ति 274680

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 261459

कोरोना से मौत 4002

एक्टिव केस 9202

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ