जयराम सरकार ने पास किया 2229.94 करोड़ का अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने बतया- फ‍िजूलखर्ची

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जयराम सरकार ने पास किया 2229.94 करोड़ का अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने बतया- फ‍िजूलखर्ची


शिमला।
हिमाचल के चालू वित्त वर्ष का बजट 2229.94 करोड़ रुपए और बढ़ गया। दरअसल, प्रदेश सरकार ने 2229.94 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पास कर दिया है। वहीं, इस अनुपूरक बजट को पारित करने का सीएम जयराम ठाकुर ने प्रस्ताव रखा तो विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया। 

क्या हम सुपर कम्पयूटर हैं, पढ़ने का समय मिलना था 

इस दौरान कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार फिजूलखर्ची कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें बिल का दस्तावेज अभी मिला है। गुचचुप तरीके से सरकार पारित करना चाह रही है। सरकार जल्दबाजी में है। नियमों के तहत बिल 24 घंटे पहले हमारे पास आना चाहिए। क्या हम सुपर कम्पयूटर हैं। इसे एकदम पढ़ लेंगे। ये जल्दबाजी है। कम से कम एक दिन का समय देते। 

जगत सिंह नेगी ने कहा कि निगम व बोर्ड घाटे में चल रहे हैं अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की फौज खड़ी कर दी गई है। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी तथ्य सामने रखे गए हैं और इन अनुभवों से अध्यक्ष उपाध्यक्ष का कोई संबंध नहीं है। 

भाजपा सबका विकास नहीं, सबका विनाश कर..

नेगी ने आगे कहा कि सदस्यों को जानकारी दिए बगैर ही इस तरह के बिल पेश किए जा सकते हैं। भाजपा सबका विकास नहीं, सबका विनाश कर के सत्ता से जाना चाह रही है। ये लोग जाने वाले हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री ने इसे मजाक बताया तो जगत सिंह नेगी बोले कि आप बोलें तो गीता का उपदेश और हम बोलें तो मजाक है। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि वित्तीय विधेयक पर चर्चा के लिए आपको वक्त देना चाहिए था, जो नहीं किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ