हिमाचल: 11वीं में फेल हुआ तो लगा लिया फंदा, दोस्त को फोन कर पहले ही बताया था कि मन हो रहा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 11वीं में फेल हुआ तो लगा लिया फंदा, दोस्त को फोन कर पहले ही बताया था कि मन हो रहा


सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मानसिक तानाव के चलते एक नाबालिग ने खौफनाक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया। मामला शिलाई क्षेत्र के गांव जामना से रिपोर्ट हुआ है। 

11वीं फेल होने के बाद से तनाव में था 

मृतक छात्र की पहचान शुभम (17) पुत्र धूडूराम के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्र 11वीं कक्षा में फेल होने के कारण मानसिक तनाव में था। इसी के कारण शुभम ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

दोस्त से कहा था- आत्महत्या करने का मन हो रहा

बतौर रिपोर्ट्स, छात्र ने आत्महत्या से पहले अपने एक सहपाठी को भी फोन कर यह बात बताई थी कि वह बार-बार फेल होने से बहुत अधिक मानसिक तनाव में हैं, जिस कारण अब उसका मन आत्महत्या करने का हो रहा है। 

घर वाले गए थे बाहर, छात्र ने लगा लिया फंदा 

इसके बाद जब बीते कल शिलाई में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र के परिजन गए हुए थे, जिस कारण घर में छात्र अकेला था। देर शाम परिजनों के वापस घर आने से पहले ही छात्र ने यह कदम उठाया व अपने घर के अंदर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

जामना पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्र 11वीं में फेल होने की वजह से मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। आज उसका अंतिम संस्कार किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ