सोलनः हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को 880 ग्राम अफीम संग गिरफ्तार किया है। मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित बरोटीवाला थाना के तहत आते क्षेत्र का है।
यूपी निवासी हैं आरोपित
आरोपितों की पहचान 22 वर्षीय खुशपाल पुत्र मुन्ना लाल तथा 40 वर्षीय गुरपाल पुत्र महलुलाल निवासी गांव शेरगंज, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपित मंधाला स्थित हाउसिंग कॉलोनी के रास्ते से कहीं जा रहे थे।
880 ग्राम अफीम संग पकड़ाए
इस बीच जब पुलिस टीम ने शक के आधार पर उन्हें रोका तो वे घबरा गए। जब आरोपितों की तलाशी ली गई तो पुलिस को उनके बैग से 880 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस कर रही जांच
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपितों के पास नशा आया कहां से और वे इसे किसे बेचने वाले थे।
मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी साहिल अरोड़ा ने की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश कर आरोपितों को 5 दिन का रिमांड हालिस किया गया है और पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks