हिमाचल में कोरोना: आज नवजात समेत 7 लोगों की गई जान, जानें आज की पूरी डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कोरोना: आज नवजात समेत 7 लोगों की गई जान, जानें आज की पूरी डीटेल


शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पर काफी हद तक लगाम लगती हुई नजर आ रही है। इसके बावजूद भी सूबे में कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की बढती हुई संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। इसी कड़ी में आज कोरोना के चलते प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई, जिसमें एक नवजात बच्ची भी शामिल है। 

आज जान गंवाने वालों की डीटेल 

मृतकों में शिमला की 3 माह की बच्ची, शिमला के 43 व 80 साल के पुरुष, सोलन के 62 साल, हमीरपुर के 87 साल, मंडी के 90 साल और कुल्लू के 87 साल के व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में 19 दिनों में 134 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल मौत का आंकड़ा 4009 पहुंच गया है।

आज की कोरोना रिपोर्ट 

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 6669 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 816 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 175 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 2470 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 9202 से कम होकर 7539 रह गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ