यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बेटे के दिल में छेद और धंधा भी पड़ा मंदा, बेबस पिता ने लगा लिया फंदा
दो दिन रहेगा मौसम साफ
जबकि आगामी 27 व 28 फरवरी को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा विभाग ने 28 फरवरी की रात से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना भी जताई है तथा एक मार्च से कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, ताजा हिमपात के कारण एक बार फिर पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में आ गया है।
यह भी पढ़ेंः जयराम सरकार ने पास किया 2229.94 करोड़ का अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने बतया- फिजूलखर्ची
प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी
बता दें कि आज राजधानी शिमला, मनाली व लाहुल स्पिति में ताजा हिमपात हुआ है। इस वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन की ओर से वाहन लेकर वाहर निकलने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों को एहतियात बरतने को भी कहा गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks