हिमाचल: शिमला समेत कई जगहों पर बारिश-बर्फ़बारी, अलर्ट भी जारी- जानें आगे का हाल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: शिमला समेत कई जगहों पर बारिश-बर्फ़बारी, अलर्ट भी जारी- जानें आगे का हाल


शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं। आज दोपहर बाद राजधानी शिमला सहित अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। इस सब के बीच राजधानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से खराब मौसम के चलते पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बेटे के दिल में छेद और धंधा भी पड़ा मंदा, बेबस पिता ने लगा लिया फंदा

दो दिन रहेगा मौसम साफ

जबकि आगामी 27 व 28 फरवरी को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा विभाग ने 28 फरवरी की रात से प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना भी जताई है तथा एक मार्च से कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, ताजा हिमपात के कारण एक बार फिर पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में आ गया है।  

यह भी पढ़ेंः जयराम सरकार ने पास किया 2229.94 करोड़ का अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने बतया- फ‍िजूलखर्ची

प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी

बता दें कि आज राजधानी शिमला, मनाली व लाहुल स्पिति में ताजा हिमपात हुआ है। इस वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन की ओर से वाहन लेकर वाहर निकलने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों को एहतियात बरतने को भी कहा गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ