हिमाचल में कोरोना: आज 11 लोगों की जान और स्वास्थ्य विभाग छुटि्टयां मना रहा! सिर्फ 3075 सैंपल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में कोरोना: आज 11 लोगों की जान और स्वास्थ्य विभाग छुटि्टयां मना रहा! सिर्फ 3075 सैंपल


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है और स्वास्थ्य विभाग कारस्तानियां करने पर आमद हुआ पड़ा है। एक तरफ जहां आज कोरोना की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, छुटि्टयां मना रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते आज रविवार के दिन मात्र 24 घंटे के दौरान मात्र 3075 लोगों की कोरोना जांच हुई। ऐसे में नए मामले भी कम रिपोर्ट हुए। 

आज जान गंवाने वालों की डीटेल 

कोरोना से दम तोड़ने वालों में हमीरपुर के 47 व 70 वर्षीय, कांगड़ा के 85, 82, 76 व 85 वर्षीय, शिमला के 42 वर्षीय, ऊना के 94 वर्षीय, बिलासपुर के 72 वर्षीय व्यक्ति तथा सोलन की 76 साल, कांगड़ा की 85 व 62 साल की महिला की शामिल है।

आज की अपडेट 

आज कुल 376 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांगड़ा व शिमला में सबसे ज्यादा 55-55 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में रविवार को 722 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 6636 से कम होकर 6280 रह गए हैं।

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

कोरोना से कुल संक्रमित व्यक्ति 276522

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 266197

कोरोना से मौत 4026

एक्टिव केस 6280

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ