हिमाचल: दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर- 6 थे सवार, ऑल्टो ड्राइवर की गई जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर- 6 थे सवार, ऑल्टो ड्राइवर की गई जान


कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के कुल्लू जिले से ताजा अपडेट सामने आई है। जहां जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर रायसन के पास दो कारों की टक्कर में ऑल्टो ड्राइवर की जान चली गई। बताया गया कि हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों में कुल मिलाकर 6 लोग सवार थे। 

अन्य 5 सवार घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, मामले का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। 

मंडी का रहने वाला है 24 वर्षीय मृतक 

घायल हुए लोगों में तीन महिला व दो पुरुष शामिल हैं। वहीं, मृतक की पहचान 24 वर्षीय गगन पुत्र परसराम गांव कुकलाह तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। 

एसपी कुल्लू का कार्यभार देख रहे एएसपी एनएच नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

घायलों की पहचान 

  • 32 वर्षीय कार चालक जोग राज निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर गलवाली गेट अमृतसर पंजाब, 
  • 38 वर्षीय अभिषेक अरुण निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई, 
  • 56 वर्षीय आशा शंकर लातेरे निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई, 
  • 64 वर्षीय सुनंदा अरुण निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई,
  • 35 वर्षीय अभिषेक अबोली निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ