हिमाचल: परिवार गया था भागवत कथा सुनने, पीछे बेटी ने खत्म कर ली जिंदगी

Ticker

adv

हिमाचल: परिवार गया था भागवत कथा सुनने, पीछे बेटी ने खत्म कर ली जिंदगी


कांगड़ा:
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां घर वाले श्रीमद्भागवत कथा सुनने गए थे और पीछे बेटी फंदे से लटक गई। मामला परागपुर के समीप ग्राम पंचायत मनियाला के अलोह चंबियाला का है। 

घर में अकेली थी बेटी:

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रणबीर सिंह का परिवार गांव में ही भागवत कथा सुनने गया था। इस दौरान उनकी बेटी शमा ठाकुर (22 वर्ष) घर में अकेली थी। रात 9 बजे के करीब सभी लोग घर लौटे तो बेटी ने दारवाजा नहीं खोला।

परिजनों ने खिड़की से अंदर झांक के देखा तो बेटी शमा फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा तोड़ घर के अंदर जाकर शमा को फंदे से नीचे उतारा।

डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ