ऊनाः हिमाचल प्रदेश में बीते एक हफ्ते से लापता शख्स का शव जंगल में पेड़ से लटके हुए बरामद हुआ है। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित दियोली के मुहल्ला चड्डेया वार्ड नंबर-7 के पास का है। बताया जा रहा है कि उक्त शख्स अपने बेटे की बीमारी के कारण मानसिक व आर्थिक स्थिति से परेशान चल रहा था।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: नाले में पड़ा मिला 28 साल का युवक- जा चुकी थी जान; शुरू हुई जांच
बैंड बजाता था मृतक
मृतक की पहचान नरेश कुमार पुत्र देशराज निवासी घनारी के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार बैंड बाजा बजाने का काम करता था और बीते सात दिनों से अचानक घर से कहीं लापता हो गया था।
पेड़ से लटकी मिली देह
इस बीच युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान ने पुलिस को दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटे के दिल में छेद से परेशान
इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि नरेश के बेटे के दिल में छेद था और पिछले लंबे समय से कारोबार बंद था।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: गेट से टकराई निजी बस- भरभरा कर बाहर गिरे बच्चे और यात्री, दो छात्राएं और एक महिला..
ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि नरेश ने आत्हमत्या की है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी मनोज वालिया ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks