मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, यह वीडियो कल शाम से सोशल मीडिया पर घूम रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बहस के दौरान घर की बालकनी में गिरता हुआ नजर आ रहा है। बताया गया कि उक्त शख्स की हादसे में मौत हो गई।
अस्पताल ले गए पर नहीं बची जान
मामला मंडी के खलियार का है। जहां 2 परिवारों के बीच अपने घर की बालकनी में हो रही बहस के बीच यह शख्स अचानक बालकनी से गिर जाता है। इसके बाद उसे इलाज के लिए जोनल अस्पताल भी ले जाया जाता है, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी होती है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।
हार्ट अटैक बताई जा रही वजह
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू की। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस दौरान बनाए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक एक व्यक्ति अपनी बालकनी में गिर गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। बतौर मीडिया रिपोर्ट्स, प्रथम दृष्टया यह मामला हॉर्ट अटैक का लग रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks