शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी और 5वां बजट आगामी 3 मार्च को पेश करेगी। अब खबर है कि इस बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान सीएम जयराम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
बतौर रिपोर्ट्स, इस बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश होने वाले बजट को वैट किया जाएगा। नए बजट में ऐसी योजनाएं शामिल होंगी, जो तुरंत धरातल पर उतरती नजर आएंगी। माना जा रहा है कि इस बार बजट में बेरोजगारों को लुभाने के लिए कई तरह के निर्णय शामिल रहेंगे।
आज भी हुई जरूरी बैठक
इससे पहले आज सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ अंतिम दौर की चर्चा की। राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई बैठक बारह बजे तक चली। ऐसा माना जा रहा है कि चुनावी वर्ष में पेश होने वाला अंतिम बजट परंपरागत ढर्रे से हटकर आधुनिक जरूरतों पर केंद्रित होगा।
बजट हिमाचल को विकास का मॉडल पेश करता हुआ होगा। करीब तीन घंटे तक चली बजट तैयारियों पर चर्चा में रोपवे निर्माण व जल परिवहन मुख्य बिंदु रहे। ऐसा करने से सरकार के लिए एक पंथ-कई काज की नई कहावत गढ़ेगी। यानि प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के विकसित देशों को टक्कर देने की स्थिति में रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks