शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने सूबे के सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, अब राज्य सचिवालय में कार्यरत 522 क्लर्क और कनिष्ठ सहायक सात वर्ष की नियमित सेवा के बाद प्रमोट होकर वरिष्ठ सहायक बन सकेंगे।
लम्बे समय से मांग कर रहे थे कर्मचारी
इस संबंध में सचिवालय प्रशासन विभाग ने राजपत्र में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। बतौर रिपोर्ट्स, राज्य लोकसेवा आयोग से परामर्श लेने के बाद विभाग ने नियमों को अधिसूचित किया है।
बता दें कि क्लास थ्री के यह कर्मचारी बीते लंबे समय से भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को अधिसूचित करने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब सूबे की जयराम सरकार ने चुनावी साल में इन कर्मियों को तोहफा देते हुए, उन्हें लुभाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks