ऊनाः हिमाचल प्रदेश में स्थित एक सराय में ठहरे शख्स द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत पड़ते चिंतपूर्णी मेन बाजार का है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बेटे के दिल में छेद और धंधा भी पड़ा मंदा, बेबस पिता ने लगा लिया फंदा
सराय में रुका था पंजाबी शख्स
बताया जा रहा है कि उक्त शख्स लुधियाना शहर का रहने वाला है और बीते कुछ समय से कारोबार ठीक ना चलने के कारण परेशान था। इस बीच बीते रोज शाम के समय वह चिंतपूर्णी आए और यहां एक सरांय में कमरा लेकर ठहरे।
शाम के समय निगला जहर
इस दौरान शाम करीब छः बजे उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में उक्त शख्स की तबीयत बिगड़ता देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः जयराम सरकार ने पास किया 2229.94 करोड़ का अनुपूरक बजट, कांग्रेस ने बतया- फिजूलखर्ची
परेशानी के चलते उठाया कदम
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पंजाब से आए एक शख्स पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल होजरी का काम करता है और पिछले दो सालों से कारोबार न चलने के कारण काफी परेशान है। इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks