मंडीः हिमाचल प्रदेश में पशु चराने गए एक 22 वर्षीय युवक की खाई में गिरने के कारण मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के मंडी जिले स्थित बीएसएल पुलिस थाना के तहत पड़ते निहरी का है।
जेसीबी ऑपरेटर था युवक
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय तिलक राज निवासी पंचायत बलग, गांव नाऊड़ी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक पशु चराने जंगल गया हुआ था।
खाई में समाया युवक
इस दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में जा गिरा। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks