सरकार ने बदल दिया नियम: सड़क हादसे में गई जान तो मिलेंगे 2 लाख, यहां समझें पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

सरकार ने बदल दिया नियम: सड़क हादसे में गई जान तो मिलेंगे 2 लाख, यहां समझें पूरा मामला


नई दिल्ली।
अब हिंट एंड रन केस में मारे गए लोगों के परिवारजनों को मुआवजे के तौर पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय ने नियमों में बदलाव करते हुए नए आदेश जारी किए हैं। 

इस मुआवजे में सरकार 1 अप्रैल से इजाफा कर देगी। सरकार ने बताया कि 1 अप्रैल से मुआवजे में 8 गुना का इजाफा कर दिया जाएगा। पहले पीड़ित के परिवार वालों को मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए दिए जाते थे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, ऐसे मामलों में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दी जाने वाली मुआवजा राशि भी 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई है। 

मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा कि यह योजना एक अप्रैल 2022 से क्षतिपूर्ति योजना, 1989 का स्थान लेगी। विज्ञप्ति में बताया गया कि मुआवजे के लिए आवेदन और पीड़ितों को भुगतान जारी करने की प्रक्रिया के लिए भी समयसीमा तय कर दी गई है। 

3 महीने के अंदर किया जाएगा भुगतान

सड़क परिवहन मंत्रालय के नए नियम के अनुसार, पीड़ित और उसके परिवार वालों को मुआवजे की राशि 3 महीने के अंदर उनके बैंक खातों में पहुंचा दी जाएगी। हर्जाना राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। 

मंत्रालय के नए आदेश के अनुसार जल्द ही एक मोटर वीकल एक्सीडेंट फंड की स्थापना की जाएगी। इस फंड के अनुसार, पीड़ित परिवार को तत्काल मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जिससे मुआवजा देने में किसी भी तरह की कोई रुकावट न आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ