सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में घूमने आए एक 28 वर्षीय युवक का शव नाले के पास से बरामद हुआ है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित संगड़ाह उपमंडल के तहत आते हरिपुरधार क्षेत्र का है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने नाले में कूदकर आत्महत्या की है।
हरियाणा निवासी है युवक
मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय अंशुमन निवासी छछरौली, हरियाणा के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी शुक्रवार को दोपहर बाद नाले से युवक का बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: बाइक के सामने आ गया बेजुबान, उसे बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा युवक
परिजन भी पहुंचे यहां
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवा दिया था। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था।
उधर, बीते कल हादसे की सूचना पाकर युवक के घरवाले भी मौके पर पहुंचे। हालांकि, बीते कल किसी कारणवश मृतक युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। वहीं, आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: घर में नौकर रखना पड़ा महंगा- दंपत्ति को बंधक बना लूटा और साथियों संग हुआ फरार
मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने कहा की संगड़ाह थाने से अभी तक इस संबंध में अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks