कांगड़ा/लुधियाना: हिमाचल प्रदेश के डॉइवर जहां एक तरफ अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए लोगों के गहनों व पैसों से भरा बैग वापस लौटा देते हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हीं के साथ लूटपाट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं।
हथियार दिखाकर लूटे पैसे:
बता दें कि कांगड़ा जिले के तहत पड़ते उलेहड़िया गांव निवासी बलराज सिंह के साथ लुधियाना में हथियार दिखाकर तीन बदमाशों द्वारा लूटपाट करने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बलराज पेशे से चालक हैं और बीते रविवार को अपनी गाड़ी लोड करके जालधंर से लुधियाना गए हुए थे।
इस बीच दोपहर 3 बजे के करीब जब वे अपनी गाड़ी को ट्रांसपोर्ट नगर के एक प्लाट में खड़ी कर आराम करने लगे तो अचानक से पंजाब नंबर पीबी10ईक्यू 6341 की एक्टिवा पर सवार होकर तीन युवक मौके पर आ पहुंचे।
जो पहले तो जबरदस्ती वाहन में घुस गए इसके उपरांत हथियार दिखाकर जबरदस्ती उनकी जेब में पड़ी पांच हजार के करीब नकदी को लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस कर रही जांच:
इसकी शिकायत उक्त चालक ने पुलिस थाना मोती नगर में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपितों का पता लगाने में जुटी हुई है। इसके अलावा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी जानकारी हासिल की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks