सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बड़ी खबर है। यहां हिमाचल स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने नालागढ़ में केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को रिश्वत लेते पकड़ा है।
आरोपी की संपत्तियों को भी खंगाला जा सकता
बतौर रिपोर्ट्स, आरोपी अपने ही कार्यालय में शिकायतकर्ता से पांच हजार की रिश्वत ले रहा था। इस बारे में विजिलेंस को शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम ने रिश्वतखोर को काबू करने के लिए देर दोपहर जाल बिछाया था। हालांकि अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को ईएसआईसी से कुछ राशि का वापस भुगतान होना था।
इसी की एवज में निरीक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। विजिलेंस ने आरोपी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आरोपी की संपत्तियों को भी खंगाला जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks