राशिफल 01 अप्रैल : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 01 अप्रैल : तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला : हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोगों में किसी भी तरह का कोई अंर्तद्वंद नहीं होता है. ऐसे लोग सरकारी तंत्र पर ज्यादा होते हैं. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर आपके लिए शुभकारी माह होंगे.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपके विरोधी परास्त होंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज घरेलू कलह की शुरुआत ना करें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन अपने बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में कलह हो सकता है. लिखने पढऩे वालों के लिए अच्छा समय रहेगा. क्या न करें-आज भावुकता में बहकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपकी भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपके संतान एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज किसी तरह का निवेश ना करें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको अपनों का साथ मिलेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज खर्च की अधिकता ना करें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज का दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी, बस अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें. क्या न करें-आज के दिन अपने व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे. आप सबके आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता आपको आसानी से हो जाएगी. क्या न करें- आज अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ