राशिफल 31 मार्च : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 31 मार्च : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला : हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग स्वभाव से विस्फोटक होते हैं. इनकी जिदंगी में चीजें अचानक से होती हैं. इनके शत्रु भी होते हैं. इस साल अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का माह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. इन महीनों में खुद का ख्याल रखें.

मेष राशि - (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. आपका व्यापार लगभग ठीक चलता रहेगा. क्या न करें- आज सरकारी तंत्र से उलझने का प्रयास ना करें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपके स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. क्या न करें- आज अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आप अपने पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपका व्यापार मध्यम गति से चलता रहेगा. आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज नए व्यापार की शुरुआत ना करें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. रिश्तों में दूरी आ सकती है. यात्रा से कष्ट हो सकता है. क्या न करें-आज किसी मानसिक दबाव में ना आएं.

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. आप व्यापारिक दृष्टीकोण से सही चल रहे हैं. क्या न करें- आज वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपका व्यापार मध्यम गति से आगे बढ़ेगा. शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. आपको प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ