हिमाचल में 'आप' का जलवा: 20 दिन में 3 लाख सदस्य, BJP-कांग्रेस के दो मजबूत विकेट भी गिरे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में 'आप' का जलवा: 20 दिन में 3 लाख सदस्य, BJP-कांग्रेस के दो मजबूत विकेट भी गिरे


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच प्रदेश की राजनीति में इस बार अपना लक आजमा रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से सदस्यता अभियान में जुट गए हैं। 

यह भी पढ़ेंः कल से लगातार 5 दिन और पूरे अप्रैल माह में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक: यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

इस बीच सामने आ रही ताजा अपडेट की मानें तो आम आदमी पार्टी की सदस्यता मात्र 20 दिनों के भीतर ही दोगुनी हो गई है। 20 दिनों में कुल सदस्यों का आंकड़ा तीन लाख पार हो गया है। हालांकि, अभी दो लाख और कापियां जनता के बीच भेजी गई हैं। ऐसे में जल्द ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता पांच लाख पार होने की संभावना है। 

बीजेपी के पांच बार मंडल अध्यक्ष रहे नरेश ने बदला पाला

जहां एक तरफ प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रही हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के सत्तासीन दल बीतेपी तथा विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कई नेता तथा पूर्व विधायक भी आप में शामिल हो रहे हैं। इस बीच एक बार फिर नगरोटा बगवां क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व चार बार मंडल अध्यक्ष रहे डॉ नरेश वरमानी आज आप की सदस्या हासिल करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में कार्यरत इन कर्मियों के वेतन में आई समानता: 2000 से 17000 तक का होगा लाभ

बताया जा रहा कि वह आज दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तथा पार्टी के हिमाचल प्रदेश मामलों के प्रभारी डाक्‍टर सत्‍येंद्र जैन की उपस्थिति में वह अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल होंगे। 

कांग्रेस का एक और युवा चेहरा 'आप' का हुआ

इसके अलावा ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेता नितिन अंगारिया जो युवा कांग्रेस जिला समन्वयक के तौर पर कार्य कर रहे थे उन्होंने आप का दामन थाम लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ