कल से लगातार 5 दिन और पूरे अप्रैल माह में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक: यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

कल से लगातार 5 दिन और पूरे अप्रैल माह में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक: यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट


शिमलाः
कल से नए महीने की शुरुआत होने वाली है। वहीं, इस महीने यदि आपको बैंक संबंधित कोई जरुरी काम है तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि इस माह कब-कब बैंक खुले रहेंगे तथा कब बंद रहेंगे। ऐसे में यह जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। 

बता दें कि अप्रैल महीने की शुरुआत में ही यानी कल से लगातार आगामी पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा पूरे माह कुल 15 दिनों तक बैंकों में ताला लगा रहेगा। इसका सीधा सा अर्थ यही है ये महीना आधा छुट्टियों में ही गुजरने वाला है। इस संबंध में रिजर्व बैंक और इंडिया की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। 

यहां देखें कब-कब हैं छुट्टियां

1 अप्रैल – बैंक क्लोजिंग (सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)

2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्र/उगाडी त्योहार/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) की छुट्टी की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे

3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल – सरहुल की वजह से झारखंड में बैंक बंद

5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती की हैदराबाद (तेलंगाना) में छुट्टी

9 अप्रैल –  शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल –  डॉ. अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नववर्ष/बिजू/बिहू की छुट्टी के चलते मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़ कर अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/बिजू/बिहू की वजह से राजस्थान, जम्मू और कश्मीर को छोड़ बाकी जगहों पर बैंक बंद

16 अप्रैल – बोहाग बिहू (असम में बैंक बंद)

17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

21 अप्रैल – गड़िया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)

23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा (जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ