हिमाचल की इस पंचायत पर बड़ा एक्शन: प्रधान-उपप्रधान के साथ वार्ड सदस्य भी निलंबित

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल की इस पंचायत पर बड़ा एक्शन: प्रधान-उपप्रधान के साथ वार्ड सदस्य भी निलंबित


सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश स्थित सिरमौर जिले के अंतर्गत आते विकासखंड संगड़ाह में पड़ने वाली ग्राम पंचायत कोटी-धीमान में जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा द्वारा कदा एक्शन लिया गया है। दरअसल, DPO के आदेशों पर पंचायत की प्रधान इंदिरा देवी, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह तथा वार्ड सदस्य कुलदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार यहां 42 लोगों द्वारा प्रधान द्वारा सरकारी सीमेंट के करीब 797 बैग बेचे जाने को लेकर पंचायत अधिकारी के पास शिकायत सौंपी थी। इसके साथ ही साथ लोगों द्वारा महिला प्रधान के पति पर भी पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप व सरकारी धन के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए थे।

जांच हुई तो खुला राज 

इस शिकायत में बताया गया था कि पंचायत के विभिन्न कामों के लिए जारी हुए करीब 1 लाख 90 हजार रुपए के सरकारी सीमेंट के 600 बैग इन लोगों ने आपसी मिली भगत से बेच दिए थे। जबकि, सीमेंट के 197 बैग कोटी-धीमान से करीब 20 किलोमीटर खाला-क्यार में स्टोर कर रखे गए थे। 

वहीं, शिकायत मिलने के बाद हुई जांच में एक ढारेनुमा दुकान से सीमेंट के 197 बैग बरामद किए गए थे। इसके बाद सीमेंट व सरकारी धन के दुरुपयोग के अलावा महिला प्रधान के पति के सरकारी काम में हस्तक्षेप के आरोप भी सही पाए गए। ऐसे में अब इन पर पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 (ग़)  के तहत कार्रवाई की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ