HRTC बस और कार से चिट्टे-चरस की बड़ी खेप बरामद, पुलिस के हाथ लगे 4 तस्कर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बस और कार से चिट्टे-चरस की बड़ी खेप बरामद, पुलिस के हाथ लगे 4 तस्कर


शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा दो मामले प्रदेश की राजधानी शिमला से रिपोर्ट हुए हैं।  पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चार युवकों के पास से 803 ग्राम चरस व 5.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। 

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 

HRTC बस में सवार थे युवक:

पहला मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत पड़ते रामपुर के किंगल क्षेत्र का है। जहां पुलिस की विशेष टीम ने HRTC बस सवार दो युवकों को 5.06 ग्राम चिट्टे संग गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित रामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने रेगुलर चेकिंग अभियान के दौरान ये कार्रवाई की थी। जिसमें ये सफलता हाथ लगी।

कार सवार युवकों से चरस हुई बरामद:

नशा तस्करी का दूसरा मामला राजधानी के तहत आते नारकंडा क्षेत्र से रिपोर्ट हुआ है। जहां पुलिस के डिटेक्शन सेल ने आज सुबह कार सवार दो युवकों को 803 ग्राम चरस संग गिरफ्तार किया है। 

आरोपितों की पहचान सुनील चौहान और सोनू निवासी बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस द्वारा चारों आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। ताकी यह पता लगाया जा सके कि आरोपितों के पास नशा आया कहां से और वह इसे किससे खरीद कर लाए थे तथा किसे बेचने वाले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ